हम पर अश्लील फब्तियां कसी जाती हैं

smriti iraniनई दिल्ली/श्रीनगर। एनआइटी में पढ़ने वाली गैर कश्मीरी छात्राओं ने भी एमएचआरडी प्रतिनिधियों के समक्ष अपना पक्ष जोरदार ढंग से रखा। तीन छात्राएं बोली, यहां हमें हमारा करियर तबाह करने की धमकी मिल रही हैं। हमें सोशल साइटों पर धमकाया जा रहा है। जब हम बाहर जाते हैं तो कहते हैं कि एक का रेप कर दो, बाकी सब चुप हो जाएंगी। एनआइटी में अपने सहपाठियों पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ बुधवार को छात्राओं ने परिसर में मौन जुलूस निकाला। छात्राओं ने मुख्य प्रशासकीय ब्लॉक से कुछ दूरी पर पार्क में बारिश के बावजूद एक घंटा धरना भी दिया। छात्राएं परिसर में सक्रिय राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए गैर कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा की मांग कर रही थीं। वहीं गैर कश्मीरी छात्रों ने बुधवार को भी अपनी कक्षाओं का बहिष्कार किया। वह दोपहर बारह बजे तक परिसर में हॉस्टल के पास बाहर खुले में बारिश में भी अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने परिसर में कई जगह तिरंगा भी फहराया।

“हम पर अश्लील फब्तियां कसी जाती हैं। कहते हैं, एक का रेप हो जाएगा तो बाकी सभी चुप हो जाएंगी। यहां त्योहार मनाने की इजाजत लेनी पड़ती है। अपने देश में तिरंगा लहराने की अनुमति नहीं है, अगर विरोध करो तो फेल करने की धमकी दी जाती है। चार साल की डिग्री छह साल में पूरी करने को धमकाया जाता है। कई बार तो जान से मारने की धमकियां तक मिलीं। बस, बहुत हो गया, अब और सहन नहीं होता।” बुधवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) श्रीनगर में हालात का जायजा लेने पहुंचे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के प्रतिनिधियों के सामने बाहरी राज्यों के छात्र-छात्राओं का दर्द और गुस्सा उबल पड़ा।
—-