रायपुर (आरएनएस)। कल से प्रारंभ होने वाली नवरात्रि पर्व के लिए शहर के देवी मंदिरों में तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। रंग-रोगन के बाद अधिकांश मंदिरों रंगीन विद्युत झालरों से जगमगा रहे हैं। वहीं कल शुभ मुर्हूत में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी।
चैत्र नवरात्रि के लिए शहर के देवी मंदिरों में अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर के माहामाया माता मंदिर, कंकाली माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, काली माता मंदिर, समलेश्वरी, दंतेश्वरी माता मंदिर, बंजारी धाम रावांभाठा सहित अन्य देवी मंदिरों में नवरात्रि की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। देवी मंदिरों में पूरे नवरात्र जलने वाली मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित करने की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। महामाया माता मंदिर के ज्योति कक्ष में एक साथ आस्था के हजारों दीप प्रज्जवलित होगी। यहां भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रांगण में ही मनोकामना ज्योति जलवाने वाले श्रद्धालुओं की लिस्ट चस्पा की जाएगी, ताकि श्रद्धालु अपने नंबर और कक्ष नंबर के अनुसार यह सुनिश्चित कर सकें कि उनकी मनोकामना ज्योति कलश कहां पर जल रही है। इसी तरह अन्य देवी मंदिरों में भी ज्योति कलश स्थापित करने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। नवरात्रि में माता के नौ रूपों की आराधना करने के लिए देवी भक्त भी लालायित और उत्साहित नजर आ रहे हैं। श्रृंगार सामग्रियों की दुकानों में भक्त माता के लिए रंगीन चुनरी, श्रृंगार सामग्रियां खरीदने में व्यस्त हैं, इससे बाजार में भी जोरदार रौनक बनी हुई है।