इलाहाबाद। एक्साइज ड्यूटी के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों सर्राफा व्यवसायी ने कालका मेल रोक ली। सैकड़ों की संख्या में स्टेशन पहुंचे लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, श्हमारी भूल, कमल का फूल। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कुलदीप सोनी ने कहा कि, हम लोगों के व्यवसाय के खिलाफ मोदी सरकार की यह एक साजिश है। एक महीना हो गया है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जब तक एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं हो जाती है यह आंदोलन जारी रहेगा।