भोपाल। वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, अगर आप इन बड़े-बड़े मंत्रालयों और इनसे जुड़े काम को देखकर बोर हो गए हैं तो मध्यप्रदेश के पास कुछ नया है। अब इस राज्य के लोगों की खुशियों को नापने का काम भी किया जाएगा जिसके लिए खुशहाली मंत्रालय यानि हैपीनेस मिनिस्ट्री बनाए जाने की बात कही गई है। यह घोषणा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि संभवत: मध्यप्रदेश इस अवधारणा को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य होगा।