कपिल के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं कॉमेडी नाइट्स के डायरेक्टर

kapil-sharma

मुम्बई। छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से बडे पर्दे पर नजर आ सकते हैं। कॉमेडी नादट्स के डायरेक्टर राजीव ढींगरा अभिनेता कपिल शर्मा के साथ फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। इसके लिए उन्होने कपिल शर्मा से बात भी की है। गौरतलब है कि राजीव ढींगरा शुरू से ही कॉमेडी नाइट्स विद कपिल कार्यक्रम से जुडे हुए थे। उन्होनें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के शुरूआती 30 एपिसोड का निर्देशन किया था। राजीव ढींगरा का कहना है कि वे कपिल के साथ एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। राजीव का कहना है कि वे कपिल से इस बारे में बात कर रहे हैं। कपिल को भी राजीव का आइडिया पसंद आया है। राजीव का कहना है कि वे और कपिल बचपन के दोस्त हैं। राजीव का कहना है कि वे निश्चित रूप से कपिल के साथ काम करेंगे। राजीव की यह फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमिडी फिल्म होगी। गौरतलब है कि चैनल के साथ मतभेद के चलते कॉमेडी नाइट्स विद कपिल कार्यक्रम इसी वर्ष जनवरी माह में बंद हो गया है। अब कपिल अपने नए शो के साथ सोनी टीवी पर जल्द ही लौटने वाले हैं।