कृष्णमोहन झा।
उत्तराखंड में राज्य विधानसभा को निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के केन्द्र के फैसले को कांग्रेस पार्टी ने हाइकोर्ट में चुनौती दी है। आगामी मंगलवार को इस मामले में अदालत में पुन: सुनवाई होगी। अब यह उत्सुकता का विषय बन गया है कि अदालत केन्द्र सरकार के निर्णय पर अपनी क्या राय देती है। चूंकि विधानसभा को भंग करने के बजाय केवल निलंबित रखा गया है इसलिए यहीं संभावना बलवती है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सरकार गठित करने के हर संभव प्रयास करेगी। उधर सत्ता से बेदखल कर दिए गए मुख्यमंत्री हरिश रावत अभी भी अपने इस दावे पर अटल है कि विधानसभा का बहुमत उनके साथ है। उन्होंने गत दिवस राजयपाल से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें 31 विधायकों के हस्तााक्षर थे। हरिश रावत ने इन विधायकों की परेड भी राज्यपाल के सामने कराई ताकि वे विधानसभा में अपने बहुमत के दावे की पुष्टि कर सकें। जाहिर है कि अब अदालत का फैसला आने तक यथा स्थिति कायम रहेगी।
दरअसल उत्तराखंड में अपने हाथ से सत्ता निकल जाने के खतरे का आभास पूर्ववर्ती कांग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत को भले ही हो चुका था और उनकी सरकार को संकट में डालने का काम किसी और से नहीं बल्कि सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने किया जिनके नेतृत्व में असंतुष्ट कांग्रेसी विधायक एकजुट हो गए। पहले से ही रावत सरकार को कमजोर करने के प्रयासों में जुटी विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस विधायक दल के अंदर पनप रहे असंतोष की आग को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वह सत्ता परविर्तन का सपना संजोने लगी। उसे लगा कि अरूणाचल का इतिहास उत्तराखंड में भी दोहराया जा सकता हे और यहां तो पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भाजपा में शामिल होने का मन बना रहे हैं। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा को हमेशा ही यह दर्द सालता रहा कि 2014 में उनके हाथ से मुख्यमंत्री की बागडोर छोडकऱ हरीश रावत को सौंप दी गई थी लेकिन बहुगुणा यह भूल गए कि 2014 में उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ के समय आपदा प्रबंधन में उनकी सरकार की शर्मनाक अक्षमता के कारण ही उन्हें मुख्यमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था। मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत की अधिनायकवादी शैली ने भी कांग्रेस विधायक दल में असंतोष को और बढ़ावा दिया। यद्यपि हरीश रावत को यह अन्दाजा तो काफी समय पूर्व लग चुका था कि बहुगुणा एक और पूर्ववर्ती कांग्रेस विधायक सतपाल महाराज के साथ मिलकर उनकी सरकार को कमजोर करने की कोशिशों में लगे हुए है परन्तु वे यह अनुमान लगाने से चूक गए कि बहुगुणा आगे चलकर असंतुष्ट कांग्रेसी विधायकों का इतना अधिक समर्थन जुटाने में सफल हो जाएंगे कि उनकी सरकार पर संकट गहरा जाए। हरीश रावत ने असंतुष्ट विधायकों को मनाने की जरूत ही महसूस नहीं की। प्रशासन में कुछ नियुक्तियों ने भी मुख्यमंत्री के विरूद्ध माहौल बनाने में मदद की। इन नियुक्तियों का कुछ कांग्रेसी विधायकों ने विरोध भी किया परन्तु हरीश रावत ने उसे कोई तरजीह नहीं दी। हरीश रावत शायद खुद को राज्य के अजेय मुख्यमंत्री मान चुके थे। अति आत्मविश्वास के कारण उन्हें मुख्यमंत्री पद से हाथ छोना पड़ा। अगर उन्होंने असंतुष्ट विधायकों के साथ बातचीत करके सुलह करने में रूचि ली होती तो शायद उन्हें आज सत्ता खोने का गम नहीं सता रहा होता। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अरूणाचल में भाजपा ने सत्ता परिवर्तन में जो दिलचस्पी दिखाई उसके बाद तो हरीश रावत को और सतर्क हो जाना चाहिए था परन्तु हरीष रावत तो पूरी तरह निश्चिंत रहे आए कि उनकी गद्दी को कभी कोई आंच नहीं आ सकती और जब उन्हें सचमुच अपनी गद्दी हिलती दिखाई देने लगी तो उन्होंने असंतुष्ट विधायकों को अपने पक्ष में करने की कोशिश तो जरूर की परन्तु एक स्टिंग आपरेशन ने यह साबित कर दिया कि अपनी सरकार बचाने के लिए वे विधायकों की खरीद फरोख्त करने मेें जुटे हुए है। इस स्टिंग आपरेशन की सत्यता भी चंडीगढ़ में हुई। फोरेंसिक जांच से सिद्ध हो जाने के बाद तो हरीश रावत बचाव की मुद्रा में आ गए।
हरीश रावत को इस स्टिंग आपरेशन की सीडी ने बचाव की मुद्रा में लाने के अलावा एक और काम यह किया कि केन्द्र सरकार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का एक बड़ा आधार उपलब्ध करा दिया और 28 मार्च को हरीश रावत को सदन में अपना बहुमत सिद्ध करने का एक मौका मिले उसके पहले ही उनकी सरकार बर्खास्त कर दी गई। यह भी सोचने का विषय है कि राज्यपाल ने 28 मार्च के दो दिन पहले ही राज्य में राष्ट्रपति लगाने की सिफारिश केन्द्र सरकार से क्यों की लेकिन राज्यपाल इस मामले में इस तर्क का सहारा अवश्य ले सकते हैं कि स्टिंग आपरेशन की सीडी देखने के बाद उन्हें यह महसूस हो गया था कि अगर 28 मार्च को सदन में हरीश रावत अपना बहुमत सिद्ध कर भी देंगे तो वह अनैतिक तरीकों से जुटाया गया बहुमत होगा। दरअसल सरकार ने जब 18 मार्च को वित्त विधेयक को सदन में ध्वनि मतदान से पारित करा लिया था तभी यह संकेत मिल गए थे कि हरीश रावत की सरकार के पास पर्याप्त बहुमत नहीं रह गया है। फिर भी राज्यपाल से 28 मार्च तक की मोहलत मिल जाने के बाद हरीश रावत अपनी सरकार बच जाने के प्रति थोड़े आश्वस्त तो थे ही क्योंकि स्पीकर ने 9 बागी विधायकों की मान्यता रदद कर दी थी। बागी विधायकों ने विधानसभाध्यक्ष के फैसले को नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती अवश्य दी थी परन्तु कोर्ट ने उसे नामंजूर कर दिया था। इस तरह हरीश रावत के सामने आशा निराशा के क्षण बार बार आते रहे। उनकी सारी उम्मीदें 28 मार्च को होने वाली विधानसभा की बैठक पर टिकी थी परन्तु उसके पहले वे कुर्सी से बेदखल कर दिए गए।
अरूणाचल के बाद उत्तराखंड में वही घटनाक्रम दोहराए जाने से विरोधी दलों को केन्द्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का एक मौका और हाथ लग गया है। विरोधी दलों के द्वारा अब केन्द्र और भाजपा पर यह आरोप लगाया जाना स्वाभाविक है कि गैर भाजपा शासित राज्यों में सत्ता परिवर्तन की सुनियोजित कोशिशें की जा रही हैं। निश्चित रूप से इन आरोपों को एकदम खारिज भी नहीं किया जा सकता। केन्द्र की भाजपानीत राजग सरकार को संसद में घेरने का जो मुद्दा विपक्षी दलों के हाथ लगा है उसका वे भरपूर लाभ उठाने से नहीं चूकेंगे। अब भाजपा को भी यह चिंतन अवश्य करना चाहिए कि जिन राज्यों में अगले कुछ माहों के अंदर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं वहां वह इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के आक्रमण का जवाब किस तरह दे पाएगी।