नई दिल्ली, 23 मार्च। बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उप्र मायावती ने समस्त देशवासियों व ख़ासकर उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को होली त्योहार के शुभ अवसर पर दिली मुबारकबाद व शुभकामनायें दी हैं।
आज यहाँ जारी एक शुभकामना संदेश में मायावती ने कहा कि रंगों व उमंगो के त्योहार होली को सादगी, आपसी भाईचारे एवं परम्परागत सौहार्द व सद्भावना के साथ मनाकर लोगो की ख़ुशियों को दोगुना करने का प्रयास करना चाहिए। कुदरत से भी प्रार्थना है कि वे ग़रीबों व ज़रूरतमन्दों के जीवन में खुशियाँ लाकर उनके जीवन में मुस्कान लाये।