ब्रसेल्स मार्च। बेल्जियम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया है कि पेरिस हमलों का संदिग्ध सलाह अब्दुस्सलाम ब्रसेल्स को भी निशाना बनाने वाला था। अब्दुस्सलाम को कड़ी सुरक्षा वाली जेल में रखा गया है। ब्रसेल्स में शुक्रवार को पुलिस के एक छापे के दौरान अब्दुस्सलाम को पकड़ा गया। इस दौरान उसकी टांग में गोली लगी। जांचकर्ताओं ने बताया कि उसने पेरिस में स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में खुद को विस्फोटक से उड़ाने की योजना बनाई थी, लेकिन अंतिम घड़ी में उसने अपना इरादा बदल दिया था।बेल्जियम ब्रॉडकास्टर ने दो आतंकियों की पहचान कर ली है। उनके मुताबिक एक का नाम खालिद है जबकि दूसरे का नाम ब्राहिम-अल-बकरउनी है। बताया जाता है कि दोनों भाई है। ब्रसेल्स एयरपोर्ट और मेट्रो समेत दो धमाकों का खुलासा करने के लिए बेल्जियम पुलिस को 5 अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच एजेंसियां इन्हीं की मदद से IS आतंकियों के मंसूबों का पूरा खुलासा करना चाहती है। बेल्जियम पुलिस ने ब्रूसेल्स धमाकों के जिन तीन संदिग्धों की तस्वीर जारी की है उसमें टोपी पहने एक शक्स दिख रहा है, उसकी तलाश बेल्जियम में की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में वह आदमी धमाके के बाद भागते हुए भी दिख रहा है।पुलिस और जांच एजेंसियों उस टैक्सी ड्राइवर से भी बात कर रही हैं, जिसने संभावना जताई है कि वह इन संदिग्धों को एयरपोर्ट पर छोड़ने आया था। इसके अलावा आईएसआईएस ने धमकी दी है कि वह इसी तरह के धमाके कई और देशों में करने की योजना बना रहा है।ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हमला करने वाले आत्मघाती हमलावरों ने अपने बमों को अपने सामान में रखा हुआ था। इस हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए थे। यह जानकारी स्थानीय मेयर ने दी है। जावेंतेम के मेयर फ्रांसिस वरमीयरेन ने बताया, वे अपने सूटकेस लेकर एक टैक्सी में आए थे। उनके बम उनके बैगों में रखे हुए थे। उन्होंने कहा, उन लोगों ने अपने सूटकेस ट्रॉलियों पर रखे हुए थे। पहले दो बम फटे। तीसरे हमलावर ने भी अपना सूटकेस ट्रॉली पर रखा लेकिन वह शायद घबरा गया था। वह बम फट नहीं सका।