पोखरण। पोखरण के रण में आयरन फिस्ट 2016 का आगाज हो चुका है। आयरन फिस्ट के दौरान भारतीय वायु सेना राष्ट्रपति सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन कर रही है। हर दूसरे साल आयोजित होने वाले इस अभ्यास के दौरान वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों के दमखम का सजीव प्रदर्शन कर रही है। इसमें लड़ाकू विमानों, परिवहन विमानों और हेलीकाप्टरों से दागे जाने वाले हथियारों का सीधा प्रदर्शन किया जाता है। 180 से अधिक विमान इस आयरन फिस्ट में भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान पहुंचे।जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यपाल कल्याण सिंह ने मोदी का स्वागत किया।