कोलकाता। ईडन गार्डन में खेले गए वल्र्ड टी20 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 55 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने हफीज, शहजाद और अफरीदी की जबरदस्त पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के लिए तस्किन और अराफात ने दो-दो जबकि सब्बीर ने एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 146 रन ही बना पाई और मैच को 55 रनों से गंवा दिया। अकेले लड़े शाकिब अल हसन बांग्लादेश की टीम पूरे मैच में एक बार भी जीत की कोशिश करती नहीं नजर आई।