लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश सरकार में अपनी सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही जनता से रिटर्न गिफ्ट मांगा। लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर समाजवादी पार्टी सरकार के चार साल पूरे होने पर कहा कि रिटर्न गिफ्ट का जमाना है। जनता भी उनकी सरकार को दोबारा चुनकर रिटर्न गिफ्ट दे। मुख्यमंत्री आवास पर कई योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि हमारे अच्छे काम से खुश होकर जनता हमें फिर से सरकार में लाकर रिटर्न गिफ्ट दे। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर व्यंग करते हुए कहा वह ऑफ लाइन और आउट ऑफ नेटवर्क है।