बिजनेस डेस्क। फाइजर ने कहा कि उसने कोरेक्स की बिक्री बंद कर दी है जिसकी 31 दिसंबर में समाप्त नौ महीने की अवधि के दौरान 176 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने खांसी में लिए जाने वाले सिरप के मिश्रण सहित ऐसी करीब 344 दवाओं को प्रतिबंधित कर दिया है, जिनमें दो या अधिक दवाओं का निश्चित मात्रा में मिश्रण होता है। मंत्रालय का कहना है कि यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है और इसके सुरक्षित विकल्प मौजूद हैं। प्रतिबंध के बाद दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फाइजर और अबॉट ने खांसी की दवा कोरेक्स और फेंसेडिल की बिक्री बंद कर दी है।