मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने सोमवार को अपने जीवन के 51 बसंत पूरे कर लिए। यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बर्थडे केक काटा। आमिर अपने लॉस एंजिलिस के टूर को छोटा कर मुंबई अपनी मां के पास लौट आए क्योंकि उनकी ख्वाहिश थी कि बेटा जन्मदिन पर उनके पास रहे। आमिर, 80 वर्षीय अपनी मां को बनारस में एक घर भेंट करेंगे। आमिर ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान ऐलान किया कि वह अपनी मां जीनत हुसैन को एक घर गिफ्ट करेंगे। यह घर और कहीं नहीं, बल्कि शिव की नगरी बनारस में होगा। बनारस की गलियों में बीता है मां का बचपन गौरतलब है कि जीनत का बनारस से खास रिश्ता है। उनका पूरा बचपन बनारस में बीता है।