नई दिल्ली। यूपी के माननीयों, अफसरों और पत्रकारों के दिल्ली में रहने की सुविधा देने वाला राज्य सम्पत्ति विभाग के अधीन यूपी भवन की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं। यूपी भवन की सुरक्षा का आलम यह है कि यहां तैनात सुरक्षा गार्ड भी अपनी ड्युटी से गायब रहते हैं। यूपी भवन के मेन गेट के बगल में गार्ड के खड़े होने के लिए केबिन बनाया गया है मगर ज्यादातर समय गार्ड बाहर ही टहलते नजर आते हैं। सुरक्षा व्यवस्था का आलम यह है कि यूपी भवन में कोई भी बिना किसी रोकटोक के आता जाता रहता है। देश में और खासकर दिल्ली में हो रही आतंकवादी घटनाओं की चेतावनियों के बावजूद इस तरह की लापरवाही घातक हो सकती है। मालूम हो कि यूपी भवन में अक्सर सांसद, विधायक और पूर्व मंत्री समेत तमाम प्रशासनिक अफसर और पत्रकार भी रुकते हैं मगर इसके बावजूद यहां की सुरक्षा व्यवस्था बदहाल है। यूपी भवन के व्यवस्थाधिकारी डीपी सिंह से जब इस बारे में जानकारी के लिए बात करने की कोशिश की गयी तो उनसे बात नहीं हो पायी।