लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी की राय में राजनीति को गरीब तथा मजलूमों की आवाज बनना होगा। सांसद वरुण फीरोज गांधी आज मुरादाबाद में थे।
सांसद वरुण गांधी ने मुरादाबाद के पीली कोठी में कहा कि राजनीति ऐसी होनी चाहिये जो गरीबों और मजलूमों की आवाज बने, लेकिन हमें वो सब नहीं करना है जो और लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि प्रदेश में हर जिले में हर गरीब और मजलूमों की मदद हो। मैं हमेशा अपने देश और प्रदेश को बचाने के लिए काम करूंगा। इस दौरान हड़ताली सराफा कारोबारी नारेबाजी करते हुए वहां आ गए जिससे तनातनी की स्थिति हो गई, तब वरुण गांधी ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है।मुरादाबाद के पीलीकोठी में आयोजित वरुण गांधी के कार्यक्रम में में आने से पहले ही समर्थकों की भीड़ मंच पर चढ़ गयी। जिससे मंच का पिछला हिस्सा टूट गया। इस दौरान मंच पर मौजूद महापौर बीना अग्रवाल और संसद सर्वेश सिंह बच गये। कार्यक्रम में सर्राफा व्यापारियों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा समर्थकों ने व्यापारियो से विरोध के पोस्टर छीनने की कोशिश भी की।