खेल डेस्क। भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अपने चौथे पेशेवर मुकाबले में हंगरी के अलेक्जेंडर होर्वाथ को तीन राउंड में ही धूल चटाकर भारत का नाम रौशन किया है। यह ओलिंपिक पदक विजेता विजेंदर की लगातार चौथी जीत है। मीडिया में खबर थी कि इस मुकाबले के लिए होर्वाथ ने जहां सांपों का खून पीकर तैयारी की थी, वहीं विजेंदर ने देसी घी और दूध पीकर अपनी तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाया था। मैच में 30 साल के विजेंदर ने अपने से 10 साल छोटे प्रतिद्वंद्वी को पटखनी दी। भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह का विजयी अभियान जारी रखते हुए यहां हंगरी के अलेक्जेंडर होर्वाथ को तीन राउंड तक जीतने नहीं दिया।