लंदन। न्यूड सेल्फी से कैसे चर्चा बटोरी जाती है, यह कोई किम कार्दशियां से सीखें। मॉडल किम कार्दशियां अपनी एक नई न्यूड सेल्फी से विवादों में आ गई हैं। ये सेल्फी उन्होंने बाथरूम में क्लिक की हैं। इस बाथरूम सेल्फी से किम ने एक मिसाल भी कायम की है कि कैसे मां बनने के बाद अच्छी बॉडी को हासिल किया जा सकता है। रिऐलिटी स्टार ने अपनी ताजा न्यूड फोटो से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सोमवार सुबह, 35 साल की इस ऐक्ट्रेस ने अपने 64.2 मिलियन इंस्टाग्राम फैंस के लिए न्यूड फोटो शेयर की। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में किम पूरी तरह न्यूड हैं।