लखनऊ। हाल ही में संपन्न हुए बिहार चुनाव में जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब यूपी चुनावों में कांग्रेस की कमान संभालेंगे। नई दिल्ली में यूपी चुनावों को लेकर कांग्रेस की बैठक में प्रशांत किशोर भी शामिल हुए थे। बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर 2014 आम चुनाव में बीजेपी की जीत में भी अहम भूमिका अदा कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने बैठक में किशोर की मौजूदगी की पुष्टि की। पार्टी नेताओं के मुताबिक प्रशांत किशोर की विशेषज्ञता के साथ 2017 के चुनाव में कांग्रेस बीजेपी, सपा के मुकाबले पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।