नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के रोहित वेमुला पर दिए बयान पर हंगामा जारी है। स्मृति के मुद्दे राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन ने सदन को स्थगित करने से पहले तो इनकार कर दिया, लेकिन हंगामा बढ़ता देख कुछ देर बाद ही उन्हें राज्यसभा को दोपहर 3 बजे तक स्थगित करना पड़ा। रोहित वेमुला के मुद्दे पर ही बीजेपी सांसद बंडारू दत्तात्रेय ने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया। दत्तात्रेय ने कहा, मैंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को जो पत्र भेजा था, उसमें कहीं भी रोहित वेमुला का नाम नहीं था।