पटना। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी और मशहूर गायक मोहित चौहान 10 अप्रैल को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित संगीत संध्या में अपने जलवे बिखेरेंगे। करियर सोल्यूशन के प्रबंध निदेशक कुमार प्रशांत ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इवेंट सोल्यूशन और कॉन्सपेट होराइज के संयुक्त तत्वावधान में 10 अप्रैल को बिग लाइव कांसर्ट ”स्टार नाइटÓÓ सिंगिंग एवं डांसिंग का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सनी लियोनी और पाŸवगायक मोहित चौहान शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के मनोरंजन करने के साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को तराशना है। श्री प्रशांत ने बताया कि बिहार टैलेंट सर्च-2016 के तहत बिहार के प्रतिभावान गायकों का ऑडिशन के जरिये चयन होगा।उन्होंने बताया कि दो सेमीफाइनलिस्ट को मोहित चौहान के साथ पाŸवगायन का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम से प्राप्त राशि समाज कल्याण के लिये गैर सरकारी संगठन को दी जाएगी। इस अवसर पर मैगपाई सर्विसेज की प्रबंध निदेशक वीणा मान्वी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम पहले नहीं हुए हैं और और उनकी संस्था इसका स्वागत करती है।