रायपुर। छत्तीसगढ़ के द्वारा अपने राज्य की एकमात्र सोने की खदान को नीलाम किया गया है जिसे लेकर यह कहा गया है कि यह देश में सोने की खदान की पहली नीलामी है। सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है कि इसकी नीलामी छत्तीसगढ़ राज्य में सफलतापूर्वक की गई। बता दे कि इसमें बाघमारा गोल्ड माइन्स का सफलतापूर्वक ई-ऑक्शन किया गया। अधिक जानकारी देते हुए आपको यह भी बतादे कि आईबीएम विक्रय मूल्य रुपये 74,712 प्रति ट्राय ऑन्ज का 12.55 फीसदी बोली लगाकर, यह खान मेसर्स वेदान्ता लिमिटेड द्वारा प्राप्त किया गया है।