नयी दिल्ली। होंडा ने भारत से जनवरी 2012 से जून 2013 के बीच विनिर्मित सिटी, जैज, सिविक मॉडल की 57,676 इकाइयां वापस बुलाई हैं ताकि उनके खराब एयरबैग बदले जा सकें। होंडा देश की प्रमुख कार कंपनियों में से एक है। जापान की कार कंपनी होंडा ने आज कहा कि वह भारत में अपने तीन माडल -सिटी, जैज व सिविक- की 57,676 कारें बाजार से वापस मंगवाएगी। कंपनी वैश्विक कार्रवाई के तहत यह कदम उठा रही है। इसके तहत वह जनवरी 2012 से जून 2013 के बीच बनी 57,676 सिटी, जैज व सिविक कारों को वापस मंगवाएगी और उनके खराब एयरबैग बदलेगी।