फीचर डेस्क। कलर्स से कपिल का शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल क्या गया, कपिल के फैंस ने कलर्स चैनल देखना बंद कर दिया। दर्शकों को कपिल चाहिए और कपिल दिख नहीं रहे। तो जिन लोगों के शनिवार और रविवार बोरिंग हो गए हैं उनके लिए खबर ये है कि कपिल अपने नए शो के साथ एक बार फिर टीवी पर दिखाई देने वाले हैं कहा जा रहा है कपिल का नया शो सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। इस सिलसिले में सोनी टीवी के सीईओ के साथ बात भी की जा चुकी है। कपिल के शो का नाम होगा कॉमेडी स्टाइल आधिकारिक तौर पर तो इसकी कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो ये शो मार्च के आखिरी सप्ताह या अप्रेल के शुरूआत में टेलीकास्ट किया जा सकता है। इस नये शो में सिर्फ कपिल ही नहीं दिखाई देंगे, सुनील ग्रोवर(गुत्थी), अली असगर(दादी), कीकू शारदा(पलक), के साथ-साथ पूरी टीम साथ नजर आएगी। सुनील ग्रोवर इसके संकेत ट्विटर पर पहले ही दे चुके हैं। उन्होंने लिखा था कि वो जल्दी मेकअप करना चाहते हैं, जल्दी मिलेंगे, मॉनसून से पहले।