दिल्ली। विद्या भारती की तरफ से आयोजित अखिल भारतीय प्राचार्य सम्मेलन कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के भविष्य और ज्ञान से जुड़ी कई बातें कही। विज्ञान भवन में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हर किसी का सपना अपने बच्चों का भविष्य बनते हुए देखना है। उन्होंने कहा कि हम सभी ये विश्वास करते है कि ज्ञान में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। इसे चारों तरफ से आऩे देना चाहिए।पीएम ने कहा कि हमें हमेशा अपने दिमाग को पूरी तरह से खुला रखना चाहिए ताकि दुनिया में जो भी चीजें हो रही हो उससे हम कुछ ना कुछ सीख सकें।उन्होंने कहा कि अगर आप किसी से ये पूछते है कि आपका सपना क्या है तो सामनेवाले का यही जवाब होगा कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहते हैं।मोदी ने कहा कि अगर हम विज्ञान और तकनीक को दूर रखते हैं तो इससे हमारी तरक्की रुकावट आती है। उन्होंने ये सवाल पूछते हुए कहा कि क्या हमारे स्कूल के बच्चे ऊर्जा संरक्षण अभियान के दूत नहीं हो सकते हैं।यह सम्मलेन 14 फरवरी तक चलेगा।