बिजनेस डेस्क। खुदरा क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी वालमार्ट स्टोर्स इंक ने भारत के अपने कारोबार का प्रबंध तंत्र बदलने की आज घोषणा की और इसे अब एशिया क्षेत्र के लिए बनी व्यवस्था से निकाल कर उभरते बाजारों से संबंधित प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत ला दिया है। कंपनी ने एनरिक ओस्तल को वालमार्ट लैटिन अमेरिका (भारत एवं अफ्रीका) का कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी भी नियुक्त किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा गया, यह वालमार्ट मेक्सिको (मध्य अमेरिका और लैटिन अमेरिका) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी की उनकी भूमिका के अतिरिक्त है।