नई दिल्ली। संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु की फांसी के विरोध स्वरूप में आयोजित मार्च और वहां राष्ट्रविरोधी नारे लगाए जाने की निंदा करते हुए मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि भारत माता का अपमान यह देश सहन नहीं करेगा। घटना के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों को जवाब देते हुए ईरानी ने कहा, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आज देवी सरस्वती की वंदना का दिन है। मां सरस्वती हर परिवार को अपना आशीर्वाद देती हैं कि उनके कंठ से जो स्वर निकले, वह राष्ट्र को और उन्नत करने और सशक्त करने के लिए निकले। भारत मां का जयगान हो, जयघोष हो। भारत मां का अपमान यह राष्ट्र कभी सहन नहीं करेगा।