राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूत पंचतत्व में विलीन

hanumathappa

बंगलुरु। कर्नाटक के धारवाड़ जिला स्थित पैतृक गांव बेतादुर में शुक्रवार को सियाचिन के जांबाज लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड़ का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। देश के अन्य जगहों पर देशवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद लांस नायक का शव गुरुवार रात हुब्बली लाया गया था। कर्नाटक के हुब्बली स्थित नेहरू स्टेडियम में हनमनथप्पा को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। सिचाचिन ग्लेशियर में 30 फुट बर्फ के मलबे के अंदर से चमत्कारिक रूप से निकाले जाने के तीन दिन बाद गुरुवार दोपहर को उन्होंने अंतिम सांस ली।