नई दिल्ली। लांस नायक हनुमनथप्पा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ धारवाड़ में उनके पैतृक गांव बेदातुर में आज किया जाएगा। हनुमनथप्पा ने गुरुवार को दिल्ली में सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उनके निधन की ख़बर से उनके गांव और परिवार में शोक की लहर है।
सियाचिन में बर्फ की 35 फीट मोटी परत के नीचे छह दिन तक दबे रहे जांबाज फौजी हनुमनथप्पा को बचाने के लिए डॉक्टरों ने पूरजोर कोशिश की। लेकिन बुरी तरह प्रभावित हो चुके उनके शरीर पर इलाज और दवाओं का कोई असर नहीं हो पा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हनुमनथप्पा की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि हनुमनथप्पा के अदम्य साहस को देश हमेशा याद रखेगा। कर्नाटक सरकार ने हुनमनथप्पा के परिवार को 25 लाख का मुआवजा और 6 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है।