नई दिल्ली। मुंबई हमले के साजिशकर्ता डेविड हेडली की वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा दी जा रही गवाही का आज चौथा दिन है। अपनी गवाही में वह अब तक कई खुलासे कर चुका है। आज गवाही के दौरान उसने लश्कर की महिला विंग होने और गुजरात में मारी गई इशरत जहां का लश्कर का आत्मघाती हमलावर होने जैसे कई बड़े खुलासे किए हैं। ईमेल में करता था कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल. अपनी गवाही में हेडली ने बताया कि वह तहव्वुर राणा समेत मेजर इकबाल और साजिद मीर को ईमेल भेजकर कोई भी संदेश देता था और दिशा-निर्देश भी इसी के माध्यम से प्राप्त भी करता था। उसने बताया कि ईमेल में वह कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल करता था।