लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और उनके छोटे भाई पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया को पार्टी से निकाल दिया है। आज इलाहाबाद में यह घोषणा की गई। जोनल कोआर्डिनेटर इंद्रजीत सरोज, आरके चौधरी, अखिलेश अंबेडकर ने विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को जानकारी दी। करवरिया बंधुओं पर ब्राह्मण समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप भी लगाया गया है। बताते चलें कि कपिल मुनि और सूरजभान पूर्व विधायक जवाहर यादव की हत्या के आरोप में नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं। बसपा के इस फैसले से राजनीतिक गलियारे में हलचल है।
जोनल कोआर्डिनेटरों का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2014 के बाद से ही कपिलमुनि और सूरजभान करवरिया के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के साथ-साथ अनुशासनहीनता के आरोप लगते रहे हैं। शिकायतों की जांच में आरोपों की पुष्टि हुई। जोनल कोआर्डिनेटरों का कहना है कि बसपा सुप्रीमो को रिपोर्ट देने के बाद यह कार्रवाई की गई है। साथ ही दोनों भाइयों को प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है। कौशांबी के मूल निवासी करवरिया बंधु अर्से से बसपा के बड़े ब्राह्मïण चेहरे थे। इसी परिवार से जुड़े उदयभान करवरिया भाजपा से पूर्व विधायक रह चुके हैं।