फीचर डेस्क। अगर आप घूमने के लिए बाहर जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दें की मध्य प्रदेश भी बहुत खूबसूरत जगह है। यहां ऐसी बहुत सी जगह है जिसे देख कर आप कही और का नजारा भूल ही जायेगे क्योंकि मध्य प्रदेश को कुबेर का खजाना कहा जाता है। आइये हम आपको आज मध्य प्रदेश की खूबसूरती के बारे में बताते है। पर्यटन के लिहाज से मध्य प्रदेश बहुत खूबसूरत प्लेस है यहां की प्रकृति सुंदरता देखने लायक है। यहां नदियां, पहाड़े, झरने और जंगलों की अपनी ही अलग पहचान है जिसकी खूबसूरती को बयान नहीं किया जा सकता है। मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थान है भेड़ाघाट। जिसे देखने के लिए काफी पर्यटक यहां आते है लेकिन इसी के पास बैनगंगा पुल और धुआंधार के बीच मार्बल पार्क स्थित है जिसे काफी कम लोग जानते है, लेकिन आपको बता दें की इसे कुदरत ने दिल खोल कर संवारा है। यहां की सुंदरता देखने लायक है। इसे प्रकृति की बेमिसाल कारीगरी का एक नमूना माना जाता है. यहां की संगरमरमरी चट्टानें ऐसी नजर आती हैं, जैसे की इन पत्थरों से पार्क बना दिया हो।