बिजनेस डेस्क। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में देना बैंक को 662 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में देना बैंक को 76.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में देना बैंक की ब्याज आय 5.9 फीसदी घटकर 566.5 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में देना बैंक की ब्याज आय 602 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देना बैंक का ग्रॉस एनपीए 6.84 फीसदी से बढ़कर 9.85 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देना बैंक का नेट एनपीए 4.65 फीसदी से बढ़कर 6.68 फीसदी रहा है।