लखनऊ फरवरी। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि ब्लाक प्रमुखी के पदों पर जबरन कब्जा करने के लिए प्रदेष में जमकर हिंसा का माहौल पैदा कर दिया है। जिससे आम जनता को जीना दूभर हो गया है पूरे चुनाव के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा फायरिंग करके लोगो को डराने और धमकाने का काम किया है जिससे निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाये हैं। गुण्डों माफियाओं के बल पर सरकार ने पंचायत चुनाव में अपना कब्जा किया है जोकि लोकतंत्र का गला घोटने जैसा है।
श्री चौहान ने ब्लाक प्रमुखी के पदों के चुनाव के दौरान लाठीचार्ज, फायरिंग व पथरवा की निंदा करते हुये कहा कि सपाईयों द्वारा जमकर वोटिंग में फायरिंग की गयी जिससे लोकतंत्र को भारी क्षति हुयी है। सपा सरकार के इस कृत्य से साबित हो गया कि सरकार का लोकतंत्र से विष्वास उठ गया है।