मुम्बई। इस महीने संजय दत्त रिहा होने वाले हैं तो जाहिर है उनसे जुड़ी खबरों का जोर कुछ ज्यादा ही रहेगा। यह तो सभी जानते हैं कि जेल से बाहर आने के बाद वो राजकुमार हिरानी के साथ मुन्नाभाई सीरीज की अगली फिल्म करेंगे और अपनी बायोपिक में भी जुटेंगे। सोनाक्षी सिन्हा ने गहरे समु्द्र में लगाए गोते, देखें हैरतअंगेज वीडियो. अब खबर है कि इसके अलावा वो एक और फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म जेल के उनके एक साथी के जीवन पर आधारित होगी। कहा जा रहा है कि संजय दत्त ने जेल में सजा काटने के दौरान इस कैदी की कहानी सुनी। यह कहानी उनके दिल को छू गई। उन्होंने तुंरत ही इस कहानी को फिल्मी परदे पर उतारने की रजामंदी दे दी।