मुंबई। जाने-माने अभिनेता कमल हासन ने गणतंत्र दिवस एक अनोखे अंदाज में मनाया। उन्होंने इस दिन माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर जॉइन की। 61 साल के एक्टर ने अपने पहले ट्वीट के रूप में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी आवाज में नेशनल एंथम है। उन्होंने लिखा है, भारत की आजादी की लड़ाई आज भी कई मायनों में अद्भुत है। हम इसे बरकरार रख और दुनिया के लिए नई ऊंचाई स्थापित करके इसकी इज्जत कर सकते हैं। आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान पर बोले अक्षय कुमार. उनका यह अकाउंट वेरीफाइड है और पहले ही उन्हें 36 हजार लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया था।