नई दिल्ली। एनडीए सरकार ने केन्द्र में 18 महीने के कार्यकाल पूरा होने के बाद देश में अब भी पीएम नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है। हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक देश में अभी भी पीएम मोदी की लहर चल रही है। सर्वे के मुताबिक अगर आज की तारीख में लोकसभा के चुनाव हो तो नरेन्द्र मोदी तथा एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से सरकार में वापसी करेंगे। बीजेपीनीत गठबंधन बहुमत के आंकड़े से काफी ज्यादा लगभग 301 सीटें जीतकर मजबूती के साथ फिर से सरकार बनाएगा। सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए है। सर्वे में 50 फीसदी से अधिक लोगों ने उनकी सराहना की है।