नयी दिल्ली। सरकार के वित्तीय समावेशन के प्रमुख काय्र्रकम प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए खातों में जमाएं बढक़र 30,000 करोड़ रुपये का पार कर गई हैं। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस योजना के तहत 20 जनवरी तक कुल मिलाकर 20.38 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। उक्त बैंक खातों में 30,638.29 करोड़ रुपये की राशि जमा है। रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के तहत पीएमजेडीवाई के तहत खोले गए मूल बचत बैंक जमा खाते में शून्य बैलेंस भी रखा जा सकता है। इन आंकड़ों के अनुसार शून्य बैलेंस वाले खातों का प्रतिशत काफी कम हुआ है।