लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज महोबा में करीब सात किलोमीटर की पदयात्रा में किसानों का दर्द जाना। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर भी उंगली उठाई और देशहित में काम करने की सलाह भी दी। राहुल के यहां पहुंचने पर उनका विरोध भी किया गया। कुछ नौयुवकों ने राहुल को काले झंडे दिखाने का भी प्रयास किया मगर उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन लोगों को छोड़ दिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ उद्योगपतियों पर ही ध्यान न दें। उनको देश के गरीब तथा किसानों का दर्द भी जानना होगा। उन्होंने कहा कि मैं महोबा में बुंदेलखंड के किसानों का दर्द जानने आया हूं। सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं, मुख्यमंत्री भी सूखी मिट्टी और बंजर खेत देखने आएं। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश को सिर्फ उद्योगपति नहीं चलाते हैं।