नई दिल्ली। देशभर से एनआईए ने पुलिस की मदद से आंतकी संगठन आईएसआईएस के 11 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। ये सभी संदिग्ध अलग अलग शहरों से हिरासत में लिए गए हैं। कर्नाटक पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह तुमकुर से सैयद हुसैन और मैंगलूर में मोहम्मद नजमुल हुदा को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों को आईएसआईएस से संबंध रखने के मामले में संदिग्ध माना जा रहा था। पुलिस इन पर नजर रख रही थी। एनआईए के साथ साझा अभियान में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सैयद हुसैन और मोहम्मद हुदा पर आईएसआईएस रंगरूट होने का शक है।