लखनऊ। लखनऊ के आईजी जकी अहमद हटाए गए,सतीश गणेश लखनऊ जोन के नए आईजी,सुजीत पांडे मेरठ जोन के नए आईजी बने,आरके चतुर्वेदी इलाहाबाद जोन के नए आईजी,जकी अहमद कानपुर जोन में आईजी बनाए गए,एसके भगत वाराणसी जोन में आईजी बनाए गए,हरि राम शर्मा गोरखपुर जोन के आईजी बनाए गए,एचसी अवस्थी डीजी रेलवे बनाए गए,ईटीवी ने आईपीएस तबादले की सूची जारी की,प्रशांत कुमार एडीजी ईओडब्ल्यू बनाए गए,अजय मोहन शर्मा डीआईजी आगरा बने,लक्ष्मी सिंह डीआईजी मेरठ बनी,प्रशांत कुमार डीआईजी बरेली बनाए गए,जेके शाही डीआईजी इलाहाबाद बनाए गए,बीपी जोगदंड एडीजी पीएचक्यू बनाए गए,उमेश श्रीवास्तव डीआईजी आजमगढ़ बनाए गए,रतन श्रीवास्तव डीआईजी मिर्जापुर बनाए गए,अभय कुमार प्रसाद एडीजी क्राइम बनाए गए,ईटीवी ने आईपीएस तबादले की सूची जारी की,बृजभूषण सीबीसीआईडी में एडीजी बने,बृजराज मुरादाबाद पीटीएस में एडीजी बने,आलोक शर्मा मेरठ पीटीएस में एडीजी बने,सतीश कुमार माथुर एडीजी पॉवर कार्पोरेशन,जावेद अख्तर एडीजी ईओडब्ल्यू,विजय कुमार मौर्या एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड,अविनाश चंद्रा एडीजी पुलिस भवन एवं कल्याण,मुकुल गोयल एडीजी ट्रेनिंग लखनऊ,गोपाल लाल मीणा एडीजी रेलवे बनाए गए,ईटीवी ने आईपीएस तबादले की सूची जारी की,आशुतोष पांडेय आईजी रेलवे इलाहाबाद बने,असीम अरुण आईजी एटीएस लखनऊ,राम कुमार आईजी एटीएस लखनऊ बने,भगवान स्वरुप आईजी कानून व्यवस्था लखनऊ,अमित चंद्रा आईजी ट्रेनिंग लखनऊ बनाए गए,पद्मजा चौहान आईजी इंटेलीजेंस लखनऊ,एलवी एंटनी देव कुमार आईजी होमगार्ड लखनऊ,अमिताभ यश सिंह आईजी ट्रैफिक लखनऊ,विजय प्रकाश आईजी तकनीकी सेवा लखनऊ,संजय सिंघल डीजीपी के नए सहायक बने,प्रेम चंद्र मीणा आईजी कार्मिक डीजीपी ऑफिस,ईटीवी ने आईपीएस तबादले की सूची जारी की,अशोक कुमार शुक्ला डीआईजी स्थापना इलाहाबाद,वजीह अहमद डीआईजी पीएसी आगरा,संजीव गुप्ता डीआईजी वाराणसी रेंज बनाए गए,उदय शंकर जायसवाल डीआईजी सिक्योरिटी लखनऊ,आशुतोष कुमार डीआईजी बरेली रेंज बनाए गए,शिवसागर सिंह डीआईजी गोरखपुर रेंज बनाए गए,धर्मवीर डीआईजी पीएसी वाराणसी बनाए गए हैं।