बिजनेस डेस्क। ऊर्जा बचाने के लिए देश में एनर्जी एफिसियंशी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने एक विशेष भूमिका निभाई है। उसने अब तक 5 करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण किया है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि अगले दो महीनों में केंद्र सरकार करीब 5 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित करेगी। सरकार का कहना है कि एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से बिजली बिल में 2500 करोड़ रुपये की बचत हुई है। लक्ष्य निर्धारित किया केंद्र सरकार का कहना है कि एनर्जी एफिसियंशी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा काफी तेजी से ऊर्जा बचाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।