पठानकोट। पठानकोट हमले के बाद जांच के घेरे में आए गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से लगातार पूछताछ हो रही है । इस बीच एनआईए ने सलविंदर सिंह के घर के साथ कुछ ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए ने पंजाब में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सलविंदर सिंह के आवास सहित 6 स्थानों पर तलाशी ली है । खबरों के मुताबिक एनआईए ने पठानकोट और गुरदासपुर में सलविंदर सिंह के घर और 6 अन्य जगहों पर छापामार कार्रवाई की है।