लखनऊ। यूपी से कांग्रेस के विधायक विवेक सिंह ने कांग्रेस आलाकमान से मांग की है कि बुंदेलखंड के मुद्दे पर भी संसद की कार्यवाही ठप की जाये और यहां फैली भुखमरी और किसानों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका जाये। मालूम होकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी 23 जनवरी को महोबा पहुंच रहे हैं और वहां पैदल मार्च कर किसानों की समस्याओं से रूबरू होंगे। कांग्रेस विधायक विवेक सिंह ने बुंदेलखंड की समस्याओं को लेकर पहले भी कांग्रेस आलाकमान को पत्र भेजा था जिसमें वहां के हालात के बारे में तथ्यात्मक जानकारी दी गयी थी। 9 बिंदुओं पर उन्होंने ध्यान खींचा है कि किस प्रकार से बुंदेलखंड में सरकारी लूट की गयी और किसानों और आम जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिला है। विधायक श्री सिंह ने मांग की है कि बुंदेलखंड के किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पत्र में कहा है कि बुंदेलखंड में खनन माफियाओं का साम्राज्य है। सरकारी ओहदों पर बैठे लोग खनन के जरिये अरबों रूपये का घपला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महोबा और हमीरपुर में तैनात खनन अधिकारियों के पास अरबों की सम्पत्ति है जिसकी जांच सीबीआई और ईडी से करायी जानी चाहिए। विधायक के अनुसार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगायी है मगर उसके बावजूद खनन कार्य जारी है। इधर बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने कहा कि राहुल गांधी के पैदल मार्च का विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड कोई पर्यटन स्थल नहीं है जिसका लोग निरीक्षण कर रहे हैं। पाटकर ने कहा कि 10 साल तक यूपीए सरकार रही उस दौरान भी बुंदेलखंड में कोई काम नहीं हुआ और उसका हिसाब मांगा जायेगा। बुंदेली समाज के संयोजक पाटकर ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या सबसे बड़ी है जिससे किसान और जनता दोनों परेशान हैं मगर आजतक पानी को लेकर कोई भी योजना नहीं बनायी गयी। पाटकर ने कहा कि राहुल गांधी के बुंदेलखंड दौरे को लेकर उनको ज्ञापन भी दिया जायेगा।