नई दिल्ली। दलित छात्र रोहित वेमुला खुदकुशी मामले में यूनिवर्सिटी के 10 प्रोफेसरों ने प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि मानव संसाधन मंत्रालय इस मामले में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है। हैदराबाद विश्वविद्यालय में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दौरा जारी है । इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय जाएंगे और वहां प्रदर्शनकारी छात्रों तथा खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला के परिवार से मुलाकात करेंगे।