नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एसयूवी कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपनी माइक्रो एसयूवी कार केयूवी-100 लॉन्च की है। कंपनी की यह पहली कार हैं जिसें पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स में उतारा गया है। महिन्द्रा केयूवी 100 की कीमत पेट्रोल मॉडल के लए 4.42 लाख रूपए से शुरू है, जबकि डीजल मॉडल की शुरूआती कीमत 5.22 लाख रूपए (एक्स शो-रूम पुणे) रखी गई है। ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि इसें ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट के जरिये भी बुक कराया जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर बुकिंग 18 जनवरी से शुरू हो रही है।