मुख्यालय स्तर पर हो जघन्य अपराधों की समीक्षा: डीजीपी

javed ahmad dg

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने अधिकारियों को निर्देश दिया है की महत्वपूर्ण एवं जघन्य अपराधों की विवेचनाओं की समीक्षा गहराई से मुख्यालय स्तर पर किया जाये । उन्होंने कहा की यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की गयी है एवं समीक्षाओं का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है । डीजीपी ने कहा की मुख्यालय पर अधिकारियों की उपलब्धता को देखते हुए प्रत्येक मंगलवार/ गुरूवार को विवेचनाओं का विश्लेषण/समीक्षा की जाये । इस समीक्षा हेतु गम्भीर/जघन्य प्रकृति के ऐसे अपराधों को चिन्हित किया जा रहा है जो या तो लम्बे समय से विवेचनाधीन हैं या जिनमें उल्लेखनीय प्रगति दृष्टिगोचर नहीं हुई है अथवा जिनके विषय में सतत् शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। समीक्षा में विवेचना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा एवं यह भी देखा जायेगा कि विवेचना विधिसंगत रूप से की गयी है एवं इसमें अपेक्षित वैज्ञानिक विधियों का भी प्रयोग विवेचक द्वारा किया गया है अथवा नहीं, यदि दोषियों के नाम घटाये बढ़ाये गये हैं तो उनके पीछे ठोस आधार एवं साक्ष्य इत्यादि है अथवा नहीं ।
जावीद अहमद ने कहा ऐसे सभी प्रकरण जिनकी समीक्षा इस योजना के तहत होगी, उसकी विस्तृत समीक्षा प्रत्येक माह जोनल पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तब तक की जायेगी, जब तक विवेचना अन्तिम रूप न ग्रहण कर ले । इस प्रकार महत्वपूर्ण विवेचनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा सकेगा एवं उनका मुख्यालय स्तर से भी पर्यवेक्षण कराया जायेगा ।