रायपुर। प्रदेश के एक गुटखा व्यवसायी की फर्म से करीब 40 करोड़ रुपए की सेल्स टैक्स चोरी का खुलासा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि कारोबार से संबंधित दस्तावेज की जांच के बाद कर चोरी सामने आई है। विभाग की प्रवर्तन शाखा द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस वजह से कई तथ्यों को फिलहाल गोपनीय रखा गया है। बताया गया है कि गुटखा कारोबारी ने पांच कंपनियां बनाकर गड़बड़ी की है। विधानसभा भवन के नजदीक ही कारोबारी की गुटखा फैक्टरी है। इस फैक्टरी में जर्दा, इलायची व चटनी तैयार कर बेचा जाता है।