नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट हमले में शहीद हुए जवानों और आतंकियों द्वारा मारे गए एक टैक्सी चालक के परिजनों से मुलाकात की और प्रत्येक के नजदीकी रिश्तेदार के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। केजरीवाल ने यहां हवलदार कुलवंत सिंह, मानद कैप्टन फतेह सिंह और टैक्सी चालक इकागर सिंह के परिजनों से मुलाकात की। पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकियों से लड़ते हुए गुरदासपुर जिले के कुलवंत और फतेह शहीद हो गए थे। कुलवंत यहां के चाक शरीफ गांव और फतेह झंडा गुजरन गांव के रहने वाले थे।