मुंबई। पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को भारत में कार्यक्रम करने से जितना रोका जा रहा है, उनकी यहां उतनी ही ख्याति बढ़ रही है। पिछले कुछ समय से गुलाम अली लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब एक बार चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने आगामी बॉलीवुड फिल्म में देशभक्ति गीत के लिए आवाज दी है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुहैबइलियासी ने बताया कि 29 जनवरी को गुला अली घर वापसी का संगीत रिलीज करेंगे।
गौरतलब है कि यदि गुलाम अली समसरोह में शिरकत करते हैं, तो शिवसेना की धमकी के बाद अक्टूबर में कॉन्सर्ट कैंसिल होने के बाद शहर में उनका पहला कार्यक्रम होगा।इलियासी ने कहा कि संगीत जारी किए जाने के कार्यक्रम में गायिका सुनिधि चौहान और सोनू निगम भी मौजूद रहेंगे। गुलाम अली ने फिल्म में अपनी मिट्टी की खुशबू है रगों में ये बसी है…चूमेंगे इसको शान से। हमको तो प्यारा है यह वतन, अपनी जान से…गीत के आवाज दी है। इस फिल्म में आलोक नाथ और फरीदा जलाल अहम भूमिका में हैं। इलियासी को उम्मीद है कि घर वापसी का संगीत बिना किसी समस्या के सफलतापूर्वक जारी हो जाएगा।