नई दिल्ली। मोबाइल कंपनी सैमसंग शीघ्र ही फोल्डेबल स्क्रीन वाला पहला स्मार्टफोन पेश करने वाली है। खबरों के अनुसार सैमसंग अपने इस फोल्डेबल सक्रीन वाले स्मार्टफोन को इस वर्ष के मध्य में पेश कर सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग ने अपने इस प्रोजेक्ट का नाम वैली रखा है। इस स्मार्टफोन की इस वर्ष के शुरुआत में ही लॉन्च होने की संभावना थी किंतु जानकारों के अनुसार ये इस वर्ष मई या जून तक पेश हो जाएगा। फिलहाल सैमसंग के इस पहले फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। ि